धनबाद(DHANBAD): प्रवर्तन निदेशालय ने बालू कारोबारी पुंज सिंह का धनबाद के धैया स्थित फ्लैट को सील कर दिया है. बिहार में बालू खनन में किए गए कथित घोटाले के संबंध में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने पुंज सिंह के धनबाद, झरिया सहित उनके आरा स्थित आवास पर छापेमारी की थी. शनिवार की देर रात तक छानबीन करने के बाद धनबाद के धैया मेमको मोड़ के पास स्थित कासा सेलेस्टे हाउसिंग सोसायटी के बंगला नंबर 9 और फ्लैट नंबर 203 को गवाहों के मौजूदगी में सील किया गया. बंगला और फ्लैट को सील कर ईडी ने गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया है.
जानिए नोटिस में क्या लिखा है
पटना जोन के ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर रवि कुमार की ओर से नोटिस में लिखा गया है कि बंगला बंद रहने के कारण पुजारी जितेंद्र पांडे से चाबी लेकर खोला गया. स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में बंगला और फ्लैट को सर्च किया गया. सर्च के बाद दरवाजा को बंद कर दिया गया और इसे सील कर दिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि यदि कोई बंगले या फ्लैट का जिम्मा लेना चाहते हैं तो उचित पहचान और अधिकार प्रमाण पत्र के साथ पटना ईडी ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर से मुलाकात करें. यदि किसी भी सूरत में बिना अनुमति बंगले या फ्लैट में कोई प्रवेश करता है या ताले आदि को तोड़ता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी .ईडी की इस कार्रवाई के बाद पुंज सिंह की परेशानी बढ़ सकती है.
पुंज सिंह पर 250 करोड रुपए के घोटाला करने का आरोप
सूत्रों के अनुसार पुंज सिंह को ईडी की टीम समन भेज सकती है. बिहार में आरा, औरंगाबाद सहित अन्य बालू घाटों से बिना ई चालान के बालू ढुलाई कर लगभग 250 करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा था. इस मामले में ब्रांडसन कंपनी के साझेदार धनबाद निवासी सुरेंद्र कुमार जिंदल ,मिथिलेश सिंह, बबन सिंह के अलावा जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके पुत्र को ईडी की टीम जेल भेज चुकी है. आदित्य मल्टीकम कंपनी से जुड़े धनबाद के बालू कारोबारी जग नारायण सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह भी जेल जा चुके हैं. बिहार में बालू घोटाले को लेकर धनबाद में हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी से बालू माफिया और उनके पोषक लोगों में हड़कंप है .
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+