टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजधानी रांची में अब ठंड का असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ने के आसार हैं. धूप निकलने के बाद भी हवा में कनकनी का एहसास लोगों को हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान है.
अगले कुछ दिनों में तापमान में आएगी और गिरावट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राजधानी रांची में अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.मौसम विज्ञान के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान अगले पांच दिनों में 8-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है. ऐसे में लोगों को काफी सचेत रहने की सलाह दी गई है. अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से लोग सर्दी जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे हैं. इसलिए लोगों को बिना लापरवाही बरते गर्म कपड़े पहन कर ही घर से निकलने की सलाह दी जाती है.
कांके में सबसे अधिक ठंड
मौसम विज्ञान के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड कांके का रिकार्ड किया गया है. कांके का न्यूनतम तापमान सोमवार को 6 से 8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान नामकुम का 9-10 डिग्री, हिनू का 10-11 और अल्बर्ट एक्का चौक का 11-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
4+