टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मानसून के सक्रिय होने से झमाझम बारिश देखी जा रही है.जिसको लोगो को गर्मी से राहत मिली है, तो वही किसानों के चेहरे पर भी मुश्कान लौट आये हैं.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित अधिकाधिक जिलों में बारिश देखी गई lजिससे मौसम सुहाना रहा .वही दिन भर बादल छाया रहा, और दिन भर छिटपुट बारिश होती रही. वही सबसे अधिक बारिश गढ़वा में 63.5 मिलीमीटर हुई.
आज झारखंड में भारी बारिश होगी
वही राज्य में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो गोड्डा में 36.7 डिग्री सेल्सियस से वही सबसे कम तापमान रांची में 24 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया.वही आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज झारखंड के सारे जिले में बारिश की संभावना है.जिसको झारखंड के किसानों को फ़ायदा होगा.
पढें मौसमी वैज्ञानिक ने क्या कहा है
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो मानसून का ट्रफ राज्य से पार हो रहा है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन कि वजह से भी झारखंड का मौसम बदला हुआ है.वही साउथ वेस्ट मानसून की सक्रीयता कि वजह से राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है.इन्ही वजहों से राज्य में आज भारी बारिश की उम्मीद है.
इन जिलों में भारी बारिश की उम्मीद
आईएमडी की माने तो आज झारखंड के सारे जिले में बारिश होने की उम्मीद है.वही कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.जिन जिलों मे भारी बारिश की संभावना है उन जिलों में सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम,पलामू,गोड्डा,कोडरमा,हजारीबाग,गढ़वा, चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर, गिरीडीह शामिल हैं वही बाकी जिलो में सामान्य स्थिति रहेगी.
4+