टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से राज्य का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. इस साइक्लोनिक डिप्रेशन की वजह से ही झारखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा रही है. वहीं इसकी वजह से ही वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.वहीं झारखंड के पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और ड्राई ही रहा, कुछ जिलों में ही हल्की बारिश देखी गई. वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन सबसे अधिक बारिश लोहरदगा में 4.5 मिमी हुई.वहीं सबसे अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 36.8 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान 18 डिग्री रांची में दर्ज किया गया.
झारखंड में आज भी दिखेगा एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर
वहीं आज यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो आज भी झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन डिप्रेशन का असर देखा जाएगा, जिसकी वजह से राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं अधिकांश जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया और लोगों को सचेत करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर IMD का अलर्ट
जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है उसमें राजधानी रांची, चतरा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, बोकारो लोहरदगा, गढ़वा,पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला शामिल है. इन जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है, वही इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी जिससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
4+