रांची(RANCHI): देश में मोदी सरकार बन गई है. प्रधानमंत्री के साथ 73 मंत्रियों ने शपथ लिया है. जिसमें दो झारखंड से भी शामिल है. अन्नपूर्णा देवी कैबिनेट मंत्री और संजय सेठ राज्यमंत्री बनाए गए है. इसपर झामुमो ने सवाल उठाया है. झामुमो ने मांग की है कि झारखंड से दो और सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. झामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कई आरोप लगाया है.
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में झारखंड का उपहास हुआ.जो सम्मान झारखंड को मिलना चाहिए था वह नही मिला. केंद्रीय मंत्रिमंडल में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली.झारखंड की आवाज़ शरणा धर्म कोड की आवाज कैसे बुलंद होगी क्या कोई माटी का पुत्र भाजपा को नहीं मिला जिसकी नाभि झारखंड में गड़ी हो.उसके पूर्वजों का इतिहास रहा हो.ऐसे कई भूमि पुत्र झारखंड के है.जो जीत कर सांसद बने लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला.एक राज्य मंत्री बनाया गया सनजय सेठ को जिसने 5 साल तक hec के मुद्दे को नहीं उठाया.यह सांसद कैसे झारखंड की मुद्दे को उठाएगा.
चंद्रप्रकाश चौधरी भूमि पुत्र है लेकिन उन्हें भी किनारा कर दिया गया भाजपा घुसपैठियों कोराज्यमंत्री का पद देकर चरितार्थ कर दिया.जब देश में नई सरकार का शपथ ग्रहण चल रहा था तब प्रदेश का कार्यालय अंधकार में डुबा हुआ था.कुछ लोग भाड़े के ला कर लालपुर और रातू रोड में जश्न मनाया गया.जो कुछ दिन पहले मेरा नेता मोदी कह रहा था अब मेरा नेता नायडू, नीतीश,शिंदे और चिराग कहना पड़ रहा है.अभी भी मंत्रिमंडल में 7 जगह खाली है.इसमें कम से कम से एक कैबिनेट में जगह दी जाए.भाजपा राजनीति विरोधी जरूर है लेकिन झारखंड के हित में उनसे यह मांग कर रहे है.
4+