रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. आपको बता दें कि झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर 1211 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होना है. रांची से पोस्टल में महुआ माजी आगे चल रहीं हैं जबकि, सीपी सिंह पीछे हो गए है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो फिलहाल एनडीए आगे चल रही है. हालांकि, यह बेहद शुरुआती रुझान है और यह रुझान कभी भी बदल सकता है.
4+