देवघर(DEOGARH): देवघर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर हुए मतदान का परिणाम आज शाम तक आ जाएगा. सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा सीट की मतगणना का कार्य देवघर कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गिनती शुरू होगी. देवघर में 22 राउंड जबकि सारठ में 18 और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 23 राउंड की गिनती होगी.
देवघर में भाजपा के नारायण दास और राजद के सुरेश पासवान के बीच सीधी टक्कर है. वहीं, सारठ में भाजपा के रंधीर सिंह और झामुमो के उदय शंकर सिंह के बीच टक्कर है. बात मधुपुर सीट कि करें तो यहां झामुमो से हाफिजुल हसन और भाजपा से गंगा नारायण सिंह के बीच सीधी टक्कर है. अब जनता ने किस पर अपना आशीर्वाद बरसाया है यह दोपहर के बाद ही क्लियर हो पायेगा. लेकिन सभी प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर डटे हुए हैं. जैसे जैसे रुझान आएगा लीड लेने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशियां देखी जाएगी. बहरहाल तीन लेयर में मतगणना स्थल की सुरक्षा की गई है.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+