गिरिडीह (GIRIDIH): झारखंड सरकार की 60-40 की नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स यूनियन के द्वारा 10 एवं 11 जून को झारखंड बंदी के दूसरे दिन कोई असर डुमरी प्रखंड में देखने को नहीं मिला. हालांकि झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले झारखंड सरकार द्वारा लागू नियोजन नीति 60 40 के विरोध में बड़ा जुलूस निकाला .जो डुमरी केबी हाई स्कूल के मैदान से निकालते हुए पूरा बाज़ार का भ्रमण किया .
जयराम महतो ने भी लिया भाग
जयराम माहतो ने कहा कि राज्य में अच्छी नीति लागू हो इसके लिए हमलोग प्रतिनिधियो को चुनकर विधान सभा भेजते है. लेकिन उन चुने हुए प्रतिनिधि ही इस राज्य के वासियो के हित मे अच्छी नीति नही लागू नही करती है. उन्हें गद्दी में बने रहने का कोई अधिकार नही है. उन्हें उतारने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि आने वाला 2024 का चुनाव में इसका प्रतिफल जनता अपने वोट के बल पर दिखाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार आंदोलन के मार्फत से हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. तो आने वाले 2024 के चुनाव में यूवा वोटर इन्हें आईना दिखाएगे तथा गद्दी से उतारने का भी काम करेगे.
जगह-जगह की गई पुलिस बल की तैनाती
इधर सुरक्षा को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह,एवं मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा सहित झारखंड रिजर्व बल के जवान चप्पे-चप्पे पर उपस्थित हुए थे. वही डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी बंदी को लेकर अपनी नजर बनाए हुए थे.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+