टीएनपी डेस्क (TNPDESK):- अक्सर हम यात्री विमानों की खबर सुनने को मिलती रहती है. कभी विमान के पंछी टकराने का मामला हुआ, दुर्घटनाग्रस्त होने की बात हो या फिर देर से उड़ान भरने के किस्से हो. लेकिन, इस बार यात्री फ्लाइट में तो गजब हो गया. दरअसल , अमृतसर से इंडिगो की विमान को अहमदाबाद जाना था, लेकिन वह पहुंच गयी पाकिस्तान के लाहौर के निकट . ऐसा खराब मौसम के कारण रास्ता भटकने की वजह से हुआ. हालांकि, इंडिगो की यह विमान सुरक्षित रुप से भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौट गयी . इससे पहले इंडिगो की फ्लाइट गुजरांवाला तक पहुंच गई थी.
शनिवार के शाम की घटना
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक फ्लाइट रडार के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में घुसी थी और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट गई.
इंडिगो ने क्या कहा ?
इंडिगो ने पूरी घटना के बारे में बताया कि ऐसा खराब मौसम के चलते हुआ . अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-645 अटारी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरी . चालक दल आर/टी पर पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में था और बाद में अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतारा गया. नागर विमानन प्राधिकरण के एक अफसर ने बताया कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने के हालत में अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत होती है.
4+