गढ़वा(GADHWA):झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गढ़वा जिले में इंडिया एलायंस महागठबंधन में दरार दिख रहा है. जेएमएम के मंत्री मिथलेश ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोला है.आपको बताये कि चाहे 2009 का चुनाव हो या 2014 का चुनाव हो, इन दोनों विधानसभा चुनाव में राजद और जेएमएम का गठबंधन नहीं हुआ था, तो यहां से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हुआ करती थी, लेकिन 2019 के चुनाव में जैसे ही पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने राजद से इस्तीफा देखर भाजपा ज्वाइन किया और चुनाव नहीं लड़े तो जेएमएम पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर की जीत हुई. अब फिर से पहले वाला गणित गढ़वा में दुहाराता दिख रहा है.
राजद जिलाध्यक्ष ने मंत्री मिथलेश ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा
दरसल राजद पार्टी से दर्जनों लोगो ने इस्तीफा देकर जेएमएम पार्टी ज्वाइन कर लिया है. इससे गुस्साए राजद जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने मंत्री मिथलेश ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अब निर्दलीय प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के सभा मे ज्यादा समय दे रहे है और मंच से मंत्री के खिलाफ खूब आग उगल रहे है,उन्होंने पलामू में आयोजित राजद की बैठक मे बिहार से आये राजद नेताओं को यंहा तक धमकी दी है कि यदि गढ़वा विधानसभा से राजद को टिकट नहीं मिलता है तो हमलोग सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
पढ़ें राजद जिलाध्यक्ष ने मंत्री मिथलेश ठाकुर को क्या चुनौती दी है
गिरिनाथ सिंह ने कहा कि मंत्री सिर्फ अपना वर्चस्व दिखाते है हमलोग एक ही पार्टी के थे ज़ब तो क्यों हमारे पदाधिकारियों को तोड़ अपने पार्टी मे मिला लिया. हिम्मत है तो भाजपा को तोड़े.ऐसे में हमलोगो ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला है.सूरज सिंह,राजद जिला अध्यक्इस मामले को लेकर केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि हम भी इससे अवगत है इसकी जानकारी हम अपने ऊपर के नेताओं को देंगे और इसकी शिकायत आदरणीय लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी को देंगे की आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.
4+