Jharkhand Politics:आजसू के धड़ाम होने और जेएलकेएम के उदय से कैसे बदलेगी राजनीति ,पढ़िए इस रिपोर्ट में


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के चुनाव परिणाम में जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने उलट पलट कर दिया है. एनडीए को बड़ा घाव दिया है. आजसू का सुपड़ा साफ कर दिया है. आजसू के सुपड़ा कैसे साफ कर दिया है, इसकी चर्चा लंबे समय तक झारखंड की राजनीति में होती रहेगी. यह अलग बात है कि इंडिया ब्लॉक को भी वह नुकसान जरूर पहुंचाया है , लेकिन इंडिया गठबंधन के पक्ष में अंडर करंट के आगे जेएलकेएम की नहीं चली है. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सामने आया है. यह अलग बात है कि जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो केवल डुमरी सीट पर जीत कर आगे पार्टी का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगे.
जयराम महतो की पार्टी ने झारखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव का समीकरण बिगाड़ दिया है. कई सीट तो ऐसी हैं ,जहां जितने अंतर से पार्टियों की जीत-हार हुई है. उससे अधिक वोट जेएलकेएम को आया है. हम शुरुआत करते हैं धनबाद के चर्चित टुंडी और सिंदरी सीट से. टुंडी में 25,603 वोट से बीजेपी की हार हुई है लेकिन जेकेएलएम प्रत्याशी को 44,464 वोट मिले है. सिंदरी में 3,448 वोट से बीजेपी की हार हुई है, यहां जेएलकेएम को 42,6 64 वोट मिले है..
निरसा में भाजपा 1,808 वोटो से हारी है. यहां जेएलकेएम को 16,316 वोट मिले है. बोकारो में भाजपा 7,260 वोटो से हारी है. यहां जेएलकेएम को 39,621 वोट मिले है. बेरमो में भाजपा की 58,352 वोटो से हार हुई है. यहां जेएलकेएम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 60, 871 वोट लाने में सफल रहा. चंदन कियारी में भाजपा की हार 56,0 91 वोट से हुई है. यहां जेकेएलएम को 56,294 वोट मिले है. गोमिया में 54,508 वोट से आजसू की हार हुई. यहां जेकेएलएम को 59,077 वोट मिले है. गिरिडीह से भाजपा 3,838 वोट से हारी , जबकि जेएलकेएम को 10,787 वोट मिले है. कांके से बीजेपी हारी 968 वोट से, लेकिन जेएलकेएम को 25,965 वोट मिले.
खरसावां से भाजपा की हार 32,615 वोट से हुई और जेकेएलएम को आए 33,841 वोट. इसी प्रकार सिल्ली और इचागढ़ में भी हार के अंतर से अधिक वोट जेकेएलएम को आया है. रामगढ़ में तो जेकेएलएम का प्रदर्शन बेहतर रहा. यहां जेकेएलएम को 70,979 वोट मिले है. इसी तरह का हाल बाघमारा, मांडू में भी हुआ है. मांडू में आजसू के तिवारी महतो मात्र 231 वोट से जीत दर्ज की है. यहां जेकेएलएम के प्रत्याशी को 71,276 वोट मिले है. चतरा , बगोदर और तमाड़ की भी यही स्थिति है. झारखंड में कुड़मी वोट की लड़ाई में जयराम आगे आगे चल रहे है. झामुमो को नुकसान कम इसलिए हुआ कि बिजली बिल माफी, मईया सम्मान योजना उसके पक्ष में गए. लेकिन एनडीए को बड़ा नुकसान दिया है. एक तरह से आजसू की राजनीति पर तो जेएलकेएम ने ग्रहण लगा दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+