धनबाद(DHANBAD): अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ सकते हैं, तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड पहुंच सकते हैं. प्रधानमंत्री का केंद्र संथाल परगना होगा तो राहुल गांधी रांची में चुनावी टिप्स देंगे. इन सब की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश रैली के बाद रविवार को मिला क्या कैंपेन लॉन्च करेगी.
कांग्रेस के विधायक दल की बैठक रविवार को
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के 5 सालों के कार्यकाल को लेकर भाजपा सवाल उठाएगी. जिसमें 5 साल की नाकामियों को गिनाया जाएगा. इसके लिए असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी रांची पहुंच रहे हैं. इधर कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष और नए विधायक दल के नेता की मौजूदगी में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. जिसमें झारखंड के कांग्रेस प्रभारी भी शामिल होंगे. इसमें झारखंड चुनाव को लेकर विचार किया जा सकता है .योजना है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ 2019 के मेनिफेस्टो में, जो काम बचे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी.
भाजपा का प्रयास है कि लगातार मुद्दे खड़े कर जनता का विश्वास जीतना
इधर, झारखंड में आक्रामक राजनीति की शुरुआत हो गई है. भाजपा की युवा आक्रोश रैली में हुए हंगामा के बाद झारखंड सरकार भी आक्रामक है. तो भाजपा भी कमर कस कर खड़ी है. भाजपा का प्रयास है कि लगातार मुद्दे खड़े कर जनता का विश्वास जीता जाए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके गठबंधन के साथी भी लगातार सक्रिय हैं . 23 अगस्त को आक्रोश रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने, पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में लालपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. यह मामला कार्यपालक दंडाधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इसमें झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री, एक केंद्रीय मंत्री तथा झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में भाजपा के नामजद नेताओं में एक केंद्रीय मंत्री ,7 सांसदों के साथ 19 विधायक, दो पूर्व मुख्यमंत्री आरोपी बनाए गए हैं. यह झारखंड में आक्रामक राजनीति शुरू होने का एक उदाहरण है.
इधर चंपाई सोरेन का पोस्टर,बैनर भी भगवा हो गया है.यह भी आगे की राजनीति का एक बड़ा संकेत है.सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि बड़े तामझाम के साथ कोल्हान टाइगर नए साथी का साथ पकड़ सकते हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+