देवघर(Deogarh): अगर आप पुलिस या फौज में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको देवघर में मुफ्त में शारीरिक प्रशिक्षण मिल जाएगा. झारखंड पुलिस जवान मुन्ना कुमार पासवान द्वारा युवक और युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही पुलिस जवान मुन्ना उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी कर रहे हैं. खासकर आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की पहल शुरू की गई है. आज से प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवती देवघर के पर्यटक स्थलों को स्वच्छ रखने की मुहिम चला रहे हैं.
आज से नंदन पहाड़ को स्वच्छ बनाने का लिया है संकल्प
देवघर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. बाबा बैद्यनाथ की नगरी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहा सालों भर पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का आना लगा रहता है. देवघर में कई ऐसे पर्यटन स्थल भी है, जहां का आनंद यहां आने वाले सैलानी अवश्य लेते हैं. इन्ही में से एक है नंदन पहाड़. नंदन पहाड़ में हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन का साधन उपलब्ध है. इसको स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है. लेकिन आज से प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी नंदन पहाड़ और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है.
गांधी जयंती के अवसर पर देवघर के युवक-युवतियों ने आज से नंदन पहाड़ क्षेत्र को स्वच्छ रखने की मुहिम शुरू की है. ये युवक-युवती प्रतिदिन शारीरिक परिश्रम करने और प्रशिक्षण लेने आते हैं. स्वस्थ समाज को बनाये रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है. इसी के तहत आज से इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की पहल शुरू हुई है. अब देखना होगा कि यह मुहिम कितने दिनों तक चलती है. युवक युवतियों को प्रशिक्षण देने वाले झारखंड पुलिस के जवान मुन्ना पासवान की मानें तो आज विश्व भारत को देख कर ही स्वच्छता को अपनाया है.
रिपोर्ट: ऋतुराज/देवघर
4+