रांची(RANCHI): झारखंड में केंद्रीय सुरक्षा बल (CRPF) पर सरकारी काम में बाधा डालने के साथ धारा 144 के उलंघन का मामला दर्ज किया गया है.यह मामला गोंदा थाना में दर्ज किया गया है.बता दे कि 20 जनवरी को CM हेमन्त सोरेन से पूछताछ कांके स्तिथ आवास में हुई थी.इस बीच पूरे Cm आवास के आस पास निषेधाज्ञा लागू किया गया था.लेकिन दोपहर करीब तीन बजे CM आवास में बड़ी संख्या में CRPF के जवान पहुंचे थे.
इस अब CRPF IG और कमांडेंट पर गोंदा थाना में सदर और कांके अंचल पदाधिकारी ने गोंदा थाना में मामला दर्ज कराया है.CRPF के साथ ही JMM कार्यकर्ता और भीम आर्मी के लोगों पर केस दर्ज किया गया है.लेकिन CRPF पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल 20 जनवरी को जब CRPF के जवान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.इसपर रांची के वरीय पुलिस अधिकारी CRPF के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जवानों को हटाया था.इस बीच हवाला दिया था कि CRPF के जवानों के मौजूद रहने से विधि व्यवस्था चौपट हो सकती है.
ठीक इस वारदात के दूसरे दिन झामुमो ने एक विज्ञप्ति जारी कर CRPF पर आरोप लगाया था कि CRPF उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से उलझना चाह रहे थे,जिससे विधि व्यवस्था खराब हो और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सके.
4+