रांची(RANCHI): मौसम को देखते हुए झारखंड अलर्ट पर है राजधानी रांची से लेकर कई ग्रामीण इलाकों में घरों में पानी घुस गया है लगातार हो रही वर्षा के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया जिसे देखते हुए झारखंड सरकार ने 3 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है
केजी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.लगातार हो रही बारिश के साथ तेज हवा चल रही है. जिसमें हर लोग परेशान है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में भी परेशानी हो सकती है. जगह-जगह जल जमाव से भी काफी परेशानी हो रही थी मौसम के पूर्व अनुमान को देखते हुए 3 अगस्त को सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया.
बता दे कि झारखंड के करीब सभी इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही वर्षा हो रही है जिस कारण जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि शनिवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है जिसे देखते हुए झारखंड में NDRF को भी अलर्ट पर रखा गया
4+