दुमका (DUMKA): दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दिया है. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव के पास संचालित मेसर्स शिव शंकर इंटरप्राइजेज के क्रशर प्लांट कार्यालय में नकाबपोश अपराधियों ने दिन-दहाड़े पिस्तौल का भय दिखाकर करीब डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट की. विरोध करने पर प्लांट के मुंशी सहित दो कर्मियों की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए सात बाइक से 14 अपराधी आए थे. सभी अपराधी अपने चेहरे को गमछा से ढक लिया था. अधिकांश अपराधी पिस्तौल एवं घातक हथियार से लैश थे.
विरोध करने पर अपराधियों ने मुंशी मिथुन मंडल एवं प्लांट के एक अन्य कर्मी श्रवण भगत की पिटाई की
दुमका में गुरुवार से मूसलाधार बारिश हो रही है. बर्षा के कारण क्रशर प्लांट का कामकाज पूरी तरह से बंद था. क्रशर प्लांट के कर्मी बारिश से बचने के लिए कार्यालय में बैठे हुए थे. कार्यालय में मुंशी सहित 20 कर्मी थे. सभी कर्मी बारिश छुटने की प्रतिक्षा कर रहे थे. इसी बीच बर्षा का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने प्लांट के कार्यालय में धावा बोल दिया. धावा बोलने के बाद अपराधियों ने 18 कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. मुंशी एवं एक अन्य कर्मी से रुपए की मांग की गई. विरोध करने पर अपराधियों ने मुंशी मिथुन मंडल एवं प्लांट के एक अन्य कर्मी श्रवण भगत की पिटाई की. मुंशी के पास करीब डेढ़ लाख रुपए थे. सभी रुपए को पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिया गया. लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने कर्मियों के करीब 7 मोबाइल को भी लूट लिया.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद प्लांट के कर्मियों ने इसकी जानकारी मालिक को दी. मालिक ने तुरंत गोपीकांदर थाना की पुलिस को सूचित किया. गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया. गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटना की सूचना जिला मुख्यालय में दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार महतो घटना स्थल पर पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी.
4+