News UpdateJharkhand News

Jharkhand: दो दर्ज़न से अधिक इम्पोर्टेन्ट पद खाली  फिर भी क्यों  पोस्टिंग के इंतजार में 17 आईएएस अधिकारी, पढ़िए !

धनबाद (DHANBAD) : 26 मई  को झारखंड के 24 में से 20 जिलों के डीसी का तबादला कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार झारखंड कैडर के 17 आईएएस अधिकारी फिलहाल पोस्टिंग का इंतजार कर रहे है. दूसरी ओर झारखंड सरकार में दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण पद अभी खाली है. पोस्टिंग का इंतजार करने वाले आईएएस अधिकारियों में विजया जाधव, माधवी मिश्र, लोकेश मिश्र, विशाल सागर, जिशान कमर, अन्नय मित्तल, कुलदीप चौधरी, अजय कुमार सिंह, रविशंकर शुक्ला, नैंसी सहाय, कृष्ण प्रसाद बघमारे, रमेश घोलप, ए डोडे, मेघा भारद्वाज, शशि रंजन, कुमुद सहाय व शेखर जमुआर शामिल हैं.

इधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रशिक्षण पर जाने की वजह से विभाग का काम पहले से ही प्रभावित था. गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने पांच अधिकारी मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे है. इनमें से दो शिक्षा विभाग में पदस्थापित थे. 26 मई  को राज्य सरकार ने प्राथमिक और उच्च शिक्षा निदेशक का भी तबादला कर दिया. तब से दोनों पदों पर किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. बता दे कि 26 मई को जो ट्रांसफर -पोस्टिंग हुई थी, उनमें  बोकारो ,धनबाद ,रामगढ सहित बीस ज़िलों के डीसी को बदल दिया गया था. 

उल्लेखनीय है कि 26 मई  को जब 24 में से 20 जिलों के डीसी का तबादला हुआ था, तो कहा जा रहा था कि अब सचिवालय की बारी है. सचिवालय में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर- पोस्टिंग हो सकती है. 26 मई  के बाद सरकार ने कई जिलों के एसपी और एसएसपी को भी बदल दिया था. लेकिन अभी तक सचिवालय में महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग नहीं हुई ही.  संभवत इसी वजह से झारखंड कैडर के 17 आईएएस अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में बैठे हुए है. 


रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो 

LIVE TV
FOR LATEST NEWS
CLICK HERE

Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads

4+

Rated for 4+
Install App

Our latest news