टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड खेल का गढ़ बनते जा रहा है. यहाँ से कई उमदा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाया है. इसी बीच गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड के पुरुष रोल बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीत झारखंड का नाम रौशन किया है. बता दें कि नेशनल गेम्स में पहली बार रोल बॉल को शामिल किया गया था.
झारखंड और महाराष्ट्र के बीच सेमीफाइनल
मनोहर पारिकर इनडोर स्टेडियम मडगांव में 26 अक्टूबर को झारखंड और महाराष्ट्र के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. लेकिन इस मैच ने झारखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मगर सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए झारखंड टीम को लीग राउंड में अजय रहने के कारण कांस्य पदक से नवाजा गया.
खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन
वहीं झारखंड की महिला रोल बॉल की टीम को चौथा स्थान मिला . इस मौक़े पर सहायक प्रशिक्षक प्रदीप मिर्धा ने कहा की झारखंड रोलबॉल की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.
पुरुष टीम में झारखंड के ये लोग शामिल
झारखंड पुरुष टीम में दिव्या मंडल, दीपांशु सिंह, करण संधू, मनमीत सिंह, मोनू गुप्ता, मुकेश कुमार मुखी, नरेंद्र कुमार, नितेश कुमार कुशवाहा, पियूष सुब्रत गोरी , लोकेश्वर साव, कोच चंदेश्वर साहू सहायक कोच प्रदीप मिर्धा व मैनेजर कुमार सत्यजीत सिंह शामिल थे
महिला टीम की लिस्ट
महिला टीम में आधा आनंद, अनीता महानंद, दिव्यांशीं मिश्रा, ईशा सोनकर, कोयना मिर्धा, लवली कुमारी, ममता दास, रायामुनी जमुदा, रिधिमा, उजमा खानम और विश्वा प्रिया शामिल थी.
4+