रामनवमी के दिन झारखंड के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी


रांची(RANCHI) : इस वर्ष रामनवमी के दिन राम भक्तों पर मौसम की मेहरबानी देखने को मिल सकती है. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च को रांची के आसपास के इलाके में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावनाएं जताई जा रही है. जिसके कारण रांची और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. जिससे आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है की रामनवमी के दिन रांची का अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाएगी.
झारखंड के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के रांची, पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, चतरा, गुमला, बोकारो के आसपास में हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य भर के कुछ हिस्सों में तेज धूप रहेंगे तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+