1 अप्रैल से UPI ट्रांजेक्शन होगा महंगा, 2000 से ऊपर के पेमेंट पर लगेगा चार्ज, जानिए


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी अब पूरी तरह से कैशलेस हो गए हैं. अगर आपको भी अब जेब में पैसे रखने की आदत नहीं है. हर चीज के लिए आप पेमेंट UPI के जरिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 1 अप्रैल से अब आपको यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट्स करने पर एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना पड़ सकता है. दरअसल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज लगा रही है. इसके संबंध में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया है.
आपको बता दें कि पेमेंट पर इंटरचेंज फीस अलग अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग होगी. जारी सर्कुलर के अनुसार कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूली जाएगी. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा. यह चार्ज व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई भुगतान पर लगाया जा रहा है. यह नियम पेटीएम (Paytm), फोनपे ( PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऑनलाइन भुगतान साधनों पर लगाई जा रही है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+