बोकारो - झारखंड में पलायन की समस्या गंभीर है. यहां के लोग नौकरी की तलाश में देश के अनेक राज्यों के अलावा विदेश भी चले जाते हैं.कमाने की जरूरत के कारण वे खतरनाक काम भी करने को मजबूर होते हैं. कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं. स्थिति ऐसी हो जाती है कि उनके शव को लाने के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सरकार के सहयोग से यह काम संभव हो पता है. ताजा घटना बोकारो जिले के चतरो चट्टी से आई है.यहां के एक 22 वर्षीय युवक अन्य सहयोगियों के साथ मलेशिया काम करने गए थे. टावर लगाने वाली कंपनी में वह काम कर रहे थे.
जानिए मलेशिया में झारखंड के युवक की मौत के बारे में
बोकारो जिले के चतरो चट्टी के रहने वाले खुर्द गांव के जगदीश महतो मलेशिया में काम करते थे. टावर लगाने वाली कंपनी में वह काम करते थे. ताजा जानकारी के अनुसार टावर गिरने से जगदीश महतो को गंभीर रूप से चोट आई जिस कारण से उनकी मौत हो गई. जब यह खबर घर के लोगों को मिली तो हाल बेहाल हो गया सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों के अनुसार जगदीश महतो मलेशिया की एजी पावर कंपनी में काम करते थे. घर के इकलौता कमाने वाला व्यक्ति होने के कारण परिवार पर दुख का पहाड़ गिर पड़ा है. जगदीश महतो के दो बच्चे हैं.
राज्य सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने की मुख्यमंत्री से बात
बोकारो जिले के चतरोचट्टी के रहने वाले जगदीश महतो केशव को लाने के लिए परिवार के लोग गुहार लगा रहे हैं. इधर स्थानीय विधायक और राज्य सरकार में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री से बात की है. इसके अलावा श्रम विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है.शव को बोकारो लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विदेश मंत्रालय से भी संपर्क साधने का प्रयास हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के शव को यहां लाया जाए ताकि परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार कर सकें.
रिपोर्ट: संजय कुमार/ बोकारो
4+