JSSC JE 2022: छात्रों ने पेपरलीक और धांधली का लगाया आरोप, BJP ने की जांच की मांग


रांची(RANCHI): झारखंड के ज्यादातर सरकारी परिक्षाओं में पेपर लीक, घूस और धांधली का मामला आता रहता है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजिनियर (JSSC JE) परीक्षा का आयोजन रविवार, 3 जुलाई 2022 को हुआ. परीक्षा का आयोजन सरकार ने पिछले 8 साल में महज एक बार करवाया है. लेकिन अब इसमें भी धांधली, पेपलीक जैसे सवाल खड़े होने लगे हैं.
कई छात्रों ने ट्वीट कर की शिकायत
परीक्षा देने गए छात्रों का आरोप है कि सेंटर में कई ऐसे छात्र थे जो पूरे दो घंटें में महज 3 से 5 सवालों के जवाब OMR SHEET में भरे थे. छात्रों का कहना है कि ऐसा मामला कई सेंटरों से आया है. परीक्षा देने गए छात्रों का कहना है कि सभी सीट बेच दिए गए हैं, गरीब परिवार के छात्र सिर्फ मेहनत करते हैं बाकि पैसे वाले लोग सीट खरीद लेते हैं. ऐसे में हमें नौकरी कैसे मिलेगी.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में राज्यपाल के लौटाए विधेयक आएंगे,जानिए कौन-कौन से होंगे
सरकार करे जांच
छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसकी जांच कराए. कई छात्र का यह भी कहना है कि झारखंड में ‘Exam ka Matlab Scam’ होता है. वहीं, झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने भी सरकार से जांच की मांग की है. अब देखना यह है कि राज्य सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है.
4+