लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो रेलवे पटरी से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार बीते दिन अधेड़ पर एक युवती ने छेड़छाड का आरोप लगाया था. जिसके बाद युवती ने थाना में मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन इसी बीच उसका शव बरामद किया गया. सूचना सदर थाने को दी गई है. सदर थाना और रेलवे पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें:
झुमरी तिलैया: अंबादाह खदान में देर रात तीन हाइवा गिर गए 100 फीट नीचे, जानिये पूरा मामला
मतृक पर लगा था दुराचार का आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक दशरथ उरांव का शव रेलवे पटरी पर मिलने के एक दिन पहले उस पर एक युवती ने दुराचार करने का आरोप लगाया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सदर थाना क्षेत्र में मृतक की तलाशी कर रही थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने भक्सो रेलवे पटरीपर मृतक का शव देखा. इसकी सूचना सदर थाने को दी. मौके पर सदर थाना और रेलवे पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
कल शाम से लापता था अधेड़
जहां परिजनों ने बताया कि आरोप लगने के बाद से ही दशरथ उरांव लापता थे. इनकी काफी तलाश की जा रही थी, लेकिन इनका पता नहीं चल सका, सोमवार सुबह जब इनका शव रेलवे पटरी पर मिला तो पूरे मामले को लेकर सदर थाना को इसकी सूचना दी गई. अब पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. यह मामला हत्या है या फिर आत्महत्या, हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+