रांची - रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के एक अधिकारी को यहां से हटा दिया है. यानी उसका तबादला कर दिया गया है. आप जानते हैं कि केंद्रीय कारा होटवार में कई कुख्यात लोग हैं. कई रसूखदार और दबंग लोग हैं जो सत्ता की गलियारे में रसूख रखते हैं.जी हां, आप समझ गए कि हम प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल जैसे कैदियों के बारे में कह रहे हैं. इनसे जुड़े एक मामले में यह जेल अधिकारी यहां से चलता कर दिया गया है.
जानिए क्यों किया गया तबादला
जैसा कि आप जानते हैं कि खनन घोटाला और जमीन घोटाला के संबंध में जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय कारा होटवार में साजिश रची गई थी. अधिकारियों पर नक्सली हमला करने की भी योजना थी यहां तक की हनी ट्रैप में कथित रूप से एक अधिकारी को फंसाने की साज़िश रची गई थी.
जेल के अंदर साजिश का खुलासा जब हुआ तो सभी के होश उड़ गए. जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों को बदनाम करने और उनके काम में बाधा पहुंचाने की नीयत से यह सारे प्रपंच और साजिश रची गई. ईडी के अधिकारियों को इन सब चीजों का पता चल गया. बताया जा रहा है कि इन साजिश में जेल के अधिकारियों की बड़ी भूमिका थी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अंसारी, जेलर मो नसीम और हेड क्लर्क दानिश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इनमें से एक अधिकारी को राज्य सरकार के गृह एवं कर विभाग ने यहां से स्थानांतरित कर दिया है.
जानिए उस अधिकारी को
अब हम बताते हैं कि राज्य सरकार ने केंद्रीय कारा होटवार के किस अधिकारी को यहां से हटा दिया है. इस जेल के जिन तीन लोगों से पूछताछ की गई थी, उनमें से एक जेलर मो नसीम भी थे. नसीम खान को यहां से हटकर पलामू केंद्रीय कारा का जेलर बना दिया गया है. उनके स्थान पर प्रमोद कुमार को गिरिडीह केंद्रीय कारा से स्थानांतरित कर रांची के होटवार जेल में जेलर के पद पर तैनात किया गया है
4+