धनबाद(DHANBAD): धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने जनता दरबार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के पहुंच रहे शिकायतों की एक सूची तैयार करने के लिए अपर समाहर्ता को कहा है. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि सभी मामलों के निष्पादन के लिए एक विशेष टीम गठित कर स्थान की जांच की जाए. अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाये. जनता दरबार में लगातार अवैध कब्जे की शिकायत अधिकारियों तक पहुंच रही है. मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जनता दरबार मे गोविंदपुर के कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायतकर्ता ने उपायुक्त को एक आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में भी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया था. परंतु उक्त लोगों द्वारा फिर से भूमि पर बांस से घेराबंदी कर दी गई है. ईट पत्थर गिराया गया है.उपायुक्त ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर के अंचल अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने एवं दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
बलियापुर अंचल से भी पहुंचे थे शिकायतकर्ता
बलियापुर अंचल से आए शिकायतकर्ता ने बलियापुर मौज- आमझर में एक एकड़ 50 डिसमिल गैराबाद भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि उक्त ग़ैराबाद भूमि का आदिवासियों का पूर्वजों से खेल का मैदान, छाता मेला एवं गोचर भूमि के रूप में उपयोग होते आ रहा है. उक्त भूमि को आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. इसके विरोध में दिनांक 7 नवंबर 2023 से अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिनांक, 15 नवंबर 2023 से आमझर पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है. उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. इस मामले में उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर अंचल अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने एवं अवैध कब्जा कर रहे मुखिया पर कार्रवाई करने को कहा. भौरा पोस्ट अंतर्गत महुलबनी ग्राम से आए ग्रामवासियों ने रैयती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन भरने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया.
ओवर बर्डेन डंप कर रैयती तालाब को भरने की शिकायत
उन्होंने बताया कि महुलबनी बस्ती के अंतर्गत 1.42 एकड़ की रैयती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन ओबी डंप कर भरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त तालाब में गांव के लोग नहाते हैं, साथ ही धार्मिक कार्यों में भी प्रयोग किया जाता है. झरिया अंचल अधिकारी के निरीक्षण और मना करने के बाद भी आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल द्वारा अभी भी तालाब को ओबी से भरा जा रहा है. इस मामले में संबंधित अंचलाधिकारी को जांच रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही बीसीसीएल के संबंधित प्रबंधक को इस मामले में रैयत को उचित मुआवजा देने के बाद ही किसी प्रकार का कार्य करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, मुआवजा, सरकारी जमीन पर कब्जा, आर्म्स लाइसेंस समेत अन्य समस्याओं की शिकायत की गई. उपायुक्त ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+