रांची(RANCHI ): - झारखंड में नशे के कारोबारी अपना नेटवर्क तेजी से फैला रहे हैं.यहां के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं.कुछ लोग तो नशापान कर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. कुछ लोग इस नेटवर्क से पैसे कमा रहे हैं. हालत ऐसी है कि राष्ट्रीय स्तर पर इनका नेटवर्क फैला हुआ है.ताजा मामला लोहरदगा से आया है जहां एक बड़े नेटवर्क के बारे में पता चला है.यहां से नशे के कारोबारी डोडा को बाहर ले जा रहे थे.
लोहरदगा से कितना बड़ा खेप मिला जानिए
लोहरदगा जिले खबर आई है एक ट्रक में बड़ी मात्रा में डोडा को छुपा कर कुडू के रास्ते दूसरे राज्य भेजा जा रहा था.एक टीम गठित कर लोहरदगा के एसपी हारिश बिन जमां ने वाहन चेकिंग करवाकर एक ट्रक को पकड़ा. जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में डोडा को पंजाब भेजा जा रहा है.इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई पुलिस ने एक ट्रक से 74 बोरा डोडा बरामद किया है. वाहन चेकिंग के दौरान कुडू के रास्ते एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडा बरामद किया गया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया उसे पूछताछ की जा रही है. ट्रक चालक ने बताया कि चावल के बोरे में डोडा को छुपा कर पंजाब भेजा जा रहा था. उल्लेखनीय है कि पंजाब में नशे का कारोबार बहुत बड़े स्तर पर होता है और इसका इंटरनेशनल नेटवर्क भी है. ताजा जानकारी के अनुसार 74 बोरी में लगभग 1500 किलो डोडा बरामद किया गया है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 30 से 35 लाख रुपया बताया जा रहा है.
4+