रांची (RANCHI)17 दिसंबर से पांचवा झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 जिफ्फा का आगाज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि परिसर में होगा. फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 17दिसंबर को सुबह 11:30 बजे कला संस्कृति, खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर बन्ना गुप्ता और विश्वविद्यालय के वीसी प्रफेसर डॉ तपन कुमार शांडिल्य शामिल होंगे. इस महोत्सव में 32 देशों की चयनित 53 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी. जिसमें झारखंड की 250 डॉक्यूमेंट्री शामिल है. यह जानकारी प्रेस क्लब में महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह बादल ने दी है. उन्होंने बताया है कि पहले दिन प्रसिद्ध लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती पर भिखारी का मंचन होगा.
राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन को किया गया है आमंत्रित
18 दिसंबर को अवार्ड नाइट का आयोजन किया जाएगा राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है. शाम 6:30 बजे से शुरू अवार्ड नाइट में बॉलीवुड अभिनेता सचिन, राजपाल यादव, महिमा चौधरी और स्मृति सिन्हा शिरकत करेंगे, साथ ही परितोष त्रिपाठी, अभिनेता अंकुश राजा, शिखा मल्होत्रा मिस यूनाइटेड नेशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा भी पहुंचेंगे. समापन सत्र में पद्म श्री मुकुंद नायक , मधु मंसूरी हंसमुख और संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य नंदलाल नायक अपनी प्रस्तुति देंगे.
4+