एक और अंकिता से कहीं हाथ न धो बैठे झारखंड, काजल को एयर लिफ्ट कर सरकार दिल्ली करेगी शिफ्ट


रांची (RANCHI): दुमका की अंकिता सिंह के दर्द से अभी हम सभी उबरे ही नहीं है कि एक और अंकिता की दर्दनाक कहानी सामने है. लेकिन एक और अंकिता से कहीं हाथ न धो बैठे झारखंड, सरकार इलाज के लिए काजल को एयर लिफ्ट कर दिल्ली शिफ्ट करने जा रही है. बता दें कि काजल चतरा की है और अभी उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. वह भी सनकी और सिरफिरे रोमियो का शिकार हुई है. आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उसके हालचाल जानने पहुंचे थे. हर तरह के इलाज की बात कही थी.
कौन है काजल
बता दें कि चतरा के हंटरगंज के धेबू गांव में चतरा रहती है. उम्र सत्रह वर्ष. वह संदीप भारती नामक लड़के की छेड़छाड़ से तंग थी. लड़की ने कई बार मना किया, लेकिन वो जिद पर अड़ा था. धमकी भी देता था. 4 अगस्त को लड़की जब अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. आरोपी घर में घुसा और सीधे एसिड की बोतल निकालकर दोनों पर फेंक दिया था. 50 फीसदी तक जली हालत में लड़की को रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मां का कहना है कि समय रहते अगर मेरी बच्ची को बेहतर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है.
चतरा डीसी ने जो बताया
मुख्यमंत्री ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया डीसी अबू इमरान ने शुरू कर दी है। डीसी ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी जा रही है। आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया . कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
4+