पतरातू में पूरे जोश के साथ चल रहा भारतीय नौसेना का एनसीसी कैंप


पतरातू(PATRATU): पतरातू में 24 दिवसीय नौसेना एनसीसी प्रशिक्षण शिविर अपनी कड़ी मेहनत और कठिन प्रशिक्षण के साथ दैनिक आधार पर जारी है. कैडेट उत्साह के साथ कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुकाबला कर रहे हैं. कैडेट प्रतिदिन 5:30 बजे सुबह जागते हैं. प्रशिक्षण गतिविधियाँ सुबह 7 बजे शुरू होती हैं. कैडेटों को गतिविधियों के बीच भोजन के ब्रेक के रूप में 1 घंटे का समय मिलता है. दिन के लिए अंतिम प्रशिक्षण गतिविधि रात 8: 30 बजे तक समाप्त हो जाती है. यह उल्लेख करना उचित होगा कि ये कैडेट बिहार और झारखंड नौसेना एनसीसी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जो 02 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में 10 दिवसीय अखिल भारतीय एनसीसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
4+