रांची(RANCHI): झारखंड के किसानों को जल्द ही राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. सरकार 35 लाख किसानों को लाभ देने की योजना बना रही है. इस योजना से किसानों के खाते में सीधे 3500 रुपये सरकार भेजेगी. इसके लिए किसानों को एक आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इस आवेदन के लिए किसानों को एक रुपये देना होगा. आवेदन के बाद ही किसानों को पैसा भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नेपाल हाऊस सभागार में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि किसान अपने नजदीकी csc(प्रज्ञा केंद्र) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस आवेदन के लिए किसानों को एक रुपये का भुगतान करना होगा.आवेदन के बाद ही किसानों के खाते में पैसा जाएगा. जिनके पास एक डिस्मिल जमीन भी नहीं है वह भी अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित किसानों को इसका लाभ मिले इसके लिए सरकार काम कर रही है.
एक राशन कार्ड पर एक परिवार को मिलेगा 3500 रुपये का लाभ. मंत्री ने बताया कि जिनके पास जमीन नहीं है. लेकिन उनके पास राशन कार्ड है. वैसे लोग भी csc के जरिए आवेदन दे सकते हैं. सभी लोगों को 3500 रुपये सरकार भेजेगी. उन्होंने बताया कि वर्षा कम होने के कारण झारखंड में पैदावार नहीं हुई है. इससे सभी लोग परेशान है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार सभी राशन कार्ड धारियों को पैसा भेजेगी.
4+