धनबाद के SNMMCH में सीटों की संख्या एक सौ करने में मदद करे झारखंड सरकार,जानिए किसने की है यह मांग


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने धनबाद के SNMMCH में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय मेरे लोकसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण महाविद्यालय है. 1972 से स्थापित यह मेडिकल कॉलेज झारखंड सरकार का भी एक महत्वपूर्ण संस्थान है. पिछले 50 सालों से भी अधिक समय से यह लगातार इलाके के लोगों की सेवा कर रहा है. यहां पर अगल-बगल के आठ से 10 जिलों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. राज्य का पुराना महाविद्यालय होने के कारण आधारभूत संरचनाएं भी अन्य कॉलेजों से बेहतर है, लेकिन पहले जहां इस कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर नामांकन लिया जा रहा था, वहां अब केवल 50 सीट पर ही नामांकन हो रहा है .
सीटों की संख्या अधिक होने से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू हो सकते हैं
उन्होंने कहा है कि सीटों की संख्या अगर बड़ती है तो यहां स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत हो सकती है. 9 जनवरी को केंद्रीय टीम ने इसका निरीक्षण भी किया था. निरीक्षण का मकसद था सीटों की संख्या बढ़ाना .उन्होंने अनुरोध किया है कि सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए एनएमसी से संपर्क स्थापित कर जरूरी कार्रवाई की जाए, जिससे कि यहां बेहतर चिकित्सा सेवा के साथ-साथ अधिक से अधिक बच्चे पठन-पाठन कर समाज की सेवा में योगदान दे सकें . धनबाद SNMMCH निश्चित रूप से झारखंड के कई कॉलेजों से बेहतर है .सुविधाएं भी अधिक है, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण यह हमेशा चर्चे में रहता है. इलाज की जितनी क्षमता नहीं है, उससे अधिक मरीज पहुंचते हैं. कभी-कभी तो बेड भी नहीं रहते. ऐसे में अगर सरकार इस मेडिकल कॉलेज पर अपना ध्यान केंद्रित करें तो कम से कम कोयलांचल को बड़ा लाभ होगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+