आँखे खोले झारखंड सरकार, हड़ताल के चौथे दिन धनबाद के कारोबारी उतरे सड़क पर, निकाली बाइक रैली


धनबाद(DHANBAD): आंखे खोले झारखंड सरकार, पता करे उनके राज्य में कारोबारी और जनता सहित किसान कौन-कौन सी पीड़ा झेल रहे हैं. हड़ताल के चौथे दिन शनिवार को धनबाद के कारोबारियों ने कृषि बाजार थोक मंडी से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक बाइक रैली निकाली. नारेबाजी की, कृषि मंत्री के खिलाफ नारे लगाए, सरकार को होश में आने की अपील की. उन्हें उम्मीद है कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी और उनके जायज मांग को सरकार मान लेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कारोबारी पीछे नहीं हटेंगे. उनका आंदोलन जारी रहेगा.
2% कर लगाने के खिलाफ की गई है हड़ताल
2% कर लगाने के खिलाफ कारोबारी शनिवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहें. इसके पहले उन्होंने बैठक की. दुकान में तालाबंदी कर रखी है. बाजार में ताले लटक रहे हैं. राजनीतिक दल के नेता पिछले 3 दिनों तक उनसे मिलते रहें और उनके आंदोलन को जायज बताया. सरकार को भी कहा कि व्यवसायियों का आंदोलन जायज है, उनकी मांगे मान लेनी चाहिए. मांगे नहीं मानने पर महगांई बढ़ेगी. जनता पर भार बढ़ेगा. पूर्व की रघुवर सरकार ने भी इसे लाया था, लेकिन विरोध के बाद वापस ले लिया था. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे लागू करने के लिए ठान लिया है. ऐसे में टकराव की स्थिति बनती जा रही है. वैसे कहा कि सीएम के साथ प्रदेश के नेताओ के साथ वार्ता चल रही है, उन्हें उम्मीद है कि हल निकल जाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+