देवघर(DEOGHAR); नगर विमानन महानिदेशक (DGCA) ने एक आदेश जारी कर देवघर एयरपोर्ट के आसपास से सात गगन चुंबी इमारतों को हटाने का आदेश दिया है. जिससे कि देवघर एयरपोर्ट में नाईड लैंडिंग की शुरुआत की जा सके.
15 दिन के बाद भी इमारतों को नहीं गिराने पर डीजीसीए करेगी आगे की कार्रवाई
आदेश के अनुसार, सभी प्रभावितों को 15 दिनों के अन्दर खुद ही इन सभी बिल्डिंगों को धवस्त करना होगा. 15 दिनों के बाद देवघर एयरपोर्ट अथॉरिटी DGCA को अपना रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद भी यदि इन बिल्डिंगों को नहीं हटाया जाता है तो डीजीसीए आगे की कार्रवाई करेगी.
यहां बता दें कि नगर विमानन महानिदेशक (DGCA) की ओर से यह जानकारी झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अमरेन्द्र कुमार सिंह की अदालत को दी गयी है. इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में एक अवमाननावाद की याचिका दायर की गई है.
नाईट लैंडिंग की सुविधा के लिए प्रयासरत हैं भाजपा सांसद
भाजपा सासंद काफी दिनों से देवघर एयरपोर्ट में नाईट लैंडिंग की सुविधा प्रदान करने की मांग करते रह हैं, लेकिन देवघर एयरपोर्ट के आसपास इन सात गगनचुबीं इमारतों के कारण देवघर एयरपोर्ट में नाईट लैंडिंग की सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है. इन इमारतों को पहले ही चिह्रित किया जा चुका है, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा इनके मालिकों को नोटिस भी दिया जा चुका है.
देश के 25 एयरपोर्ट में नहीं है नाइट लैंडिंग की सुविधा
यहां देश के 25 एयरपोर्ट (airports) में नाइट लैंडिंग (night landing) की सुविधा नहीं होने कारण रात में विमानों की आवाजाही नहीं हो पाती है. इसमें से एक देवघर एयरपोर्ट भी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) कई एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+