झारखंड सरकार ने अब भोजपुर, मगही, अंगिका, विरहोर,असुर समेत सात भाषाओं को नियुक्ति परीक्षा से किया बाहर, जानिए और क्या-क्या

यहां बता दें कि अब तक जिला स्तर की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग जिलों में कुल 22 भाषायें और राज्य स्तर पर कुल 12 भाषाएं सूचीबद्ध थी. अब ये  15 भाषाएं राज्य स्तर पर मान्य होगी. इस प्रकार परीक्षार्थी अब किसी एक स्थानीय और किसी एक जनजातीय भाषा का चयन कर सकेंगे.

झारखंड सरकार ने अब भोजपुर, मगही, अंगिका, विरहोर,असुर समेत सात भाषाओं को नियुक्ति परीक्षा से किया बाहर, जानिए और क्या-क्या