रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा का एक विशेष अभियान चल रहा है. यह अभियान 10 दिनों का है जिसके तहत मतदाताओं से संपर्क करना होता है. मकसद साफ है. 2024 का चुनाव सामने है. पहले लोकसभा का चुनाव और फिर विधानसभा का चुनाव.
10 दिनों का अभियान
अभियान चल रहा है 10 दिनों का. 20 मार्च तक यह आंशिक प्रवास अभियान चलेगा. इसके तहत पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को एक क्षेत्र दिया गया है, जहां वे पार्टी के कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं. पार्टी के छह कार्यक्रम जैसे 'मन की बात',' स्थापना दिवस' पार्टी के प्रमुख महानायको की जयंती जैसे कुल 6 कार्यक्रम शामिल हैं.
इस प्रवास के दौरान दायित्व निर्वहन कर रहे सक्रिय कार्यकर्ता को दिनभर उस क्षेत्र में रहना पड़ता है और वहां के लोगों से कार्यक्रम के प्रभारियों से बैठक कर लोगों से संपर्क करने का कार्यक्रम चलाया जाता है.
भाजपा की सांगठनिक मजबूती का एक बड़ा आधार है पन्ना प्रमुख व्यवस्था. इसके तहत क्षेत्र के मतदाताओं से वोटर लिस्ट के आधार पर संपर्क नियमित रूप से स्थापित करना केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में बताना, क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क किया जाता है.
पन्ना प्रमुख व्यवस्था से आम लोगों से संपर्क साधने में होती है सहूलियत
पार्टी यह मानती है कि पन्ना प्रमुख व्यवस्था से आम लोगों से संपर्क साधने में सहूलियत होती है और यह बहुत ही प्रभावकारी व्यवस्था है. मतदाताओं के घर परिवार तक संपर्क होता है और उन्हें पार्टी के बारे में पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाता है. इससे लोगों का समर्थन पार्टी को मिलता है. झारखंड में इस कार्यक्रम में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को काम में लगाया गया है. यह कार्यकर्ता कार्यक्रमों के आयोजन से लेकर मतदाताओं से संपर्क करने का अभियान चला रहे हैं. भाजपा की केंद्रीय इकाई के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है.
4+