झारखंड सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, जानिए राजनीतिक उथल-पुथल के बीच क्यों है ये महत्वपूर्ण


रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक गतिविधियां पल-पल नए रंग दिखा रही है. इसी बीच आज यानी गुरुवार को झारखंड कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह सत्र एक दिन के लिए होगा जो 5 सितंबर को बुलाया गया है.
दरअसल, झारखंड में भी दिल्ली जैसी स्थिति बन रही है, वहां भी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को भाजपा खरीदने की कोशिश कर रही थी. इसका खुलासा खुद आप के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था. विधायकों ने दावा किया था कि उन्हें भाजपा के लोग 20-20 करोड़ रुपए देने की बात कर रहे हैं.
दिल्ली की तरह विश्वासमत पेश करेगी झारखंड सरकार!
विधायकों के खुलासे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी, उसमे 9 विधायक नहीं पहुंचे थे. विधायकों के नहीं पहुंचने के बाद पार्टी में टूट की अटकलें लगाई जा रही थी. ऐसें में केजरीवाल ने विश्वासमत प्रस्ताव लाकर सदन में AAP के भीतर एकजुटता का संदेश दिया. यही कारण है कि झारखंड की हेमंत सरकार ये कदम उठाया है. माना जा रहा है कि विधानसभा में हेमंत सरकार विश्वासमत प्रस्ताव लाएगी और बहुमत पेश करेगी. इसके जरिए यूपीए के विधायक एकजुटता दिखाएंगे.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री विशेष विमान से रायपुर जा सकते है. वहां सीएम और मंत्री सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर बात करेंगे.
4+