धनबाद(DHANBAD) : चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद जहां भाजपा तो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की तैयारी में है. तो इंडिया ब्लॉक भी सूचना के मुताबिक बुधवार यानी आज दिल्ली में बैठेगा. हो सकता है कि सीटों के बंटवारे पर आज इंडिया ब्लॉक अंतिम निर्णय ले ले. सूचना के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर दिल्ली रवाना हो गए है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिल्ली जा सकते है. इधर, यह भी जानकारी मिली है कि शुक्रवार को रांची में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये जा सकते है. अब तक की योजना के मुताबिक सीट शेयरिंग की बात पक्की होने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी बैठक कर उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करेगी. इस बीच यह भी सूचना है कि झारखंड में कांग्रेस के पर्यवेक्षक गुरुवार को रांची पहुंच सकते है. अभी हाल ही में कांग्रेस ने तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, विक्रमार्का मल्लू को झारखंड का पर्वेक्षक नियुक्त किया है. गुरुवार को तीनों नेता रांची पहुंच सकते है.
शुक्रवार को रांची में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक
अगले दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बार इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग भी बहुत आसान नहीं होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल कर आगे-आगे चल रहा है. वह चाहेगा कि 45 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े. इसका मकसद यह भी हो सकता है कि वह अकेले दम पर बहुमत ले आये. इधर, कांग्रेस भी लगी हुई है कि वह अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लडे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने तो रोटेशन पर मुख्यमंत्री की बात कह चुके है. कहा था कि 30 विधायक अगर कांग्रेस के आते हैं तो रोटेशन पर मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. निश्चित रूप से यह बात झारखंड मुक्ति मोर्चा को अच्छी नहीं लगी होगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा यह योजना बना रहा होगा कि वह कम से कम इतनी सीटों पर जरूर चुनाव लड़े कि उसे स्पष्ट बहुमत आ जाए.
राजद और माले को भी देनी होगी सीटें
इधर, राजद के अलावे माले को भी इंडिया गठबंधन में सीट देनी होगी. वैसे यह भी चर्चा है कि झामुमो ने कांग्रेस के नेताओं से कहा है कि वह अपने कोटे की सीटों में से कांग्रेस और माले को सीट दे. खैर, जो भी हो यह मामला शुक्रवार तक साफ होने की पूरी उम्मीद है. झारखंड में इस बार चुनाव सामान्य चुनाव नहीं होगा. कांटे की टक्कर होगी. भाजपा ने तो चुनाव घोषणा होने के पहले से ही ताकत झोंक रखी है. तो इंडिया ब्लॉक भी कमर कसकर काम कर रहा है. झारखंड के चुनाव में महिलाएं इस बार केंद्र में होंगी. महिलाओं को ध्यान में रखकर लगातार योजनाओं की घोषणाएं की जा रही है. इंडिया ब्लॉक में भी चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं होंगे, बल्कि जिताऊ उम्मीदवार दिए जाएंगे. इस तरह एनडीए भी इस बार एक-दो को छोड़कर सभी सिटिंग विधायकों को चुनाव के अखाड़े में उतारने का अंतिम निर्णय ले लिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+