जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं, आचार संहिता के लागू होते ही जमशेदपुर जिला प्रशासन एक्टिव हो गई है. शहर में लगे हुए तमाम राजनैतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर को जिला प्रशासन की टीम द्वारा हटाया जा रहा है. जेएनएसी (JNAC) के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार और सिटी मैनेजर जोति पुंज पांडे के नेतृत्व में स्कॉर्ड टीम ने जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा से अलग-अलग पार्टियों के लगे बैनर और पोस्टर को हटा दिया है.
वहीं, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि साकची से शुरू करने के बाद टेल्को, बारिडीह बिरसानगर गोलमुरी और दूसरी तरफ बिस्टुपुर, जुगसलाई कदमा में लगे तमाम पार्टियों के बैनर और पोस्टर को विभाग ने हटा दिया है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लगे सभी बैनर व पोस्टर को हटा दिया गया है. इसके बाद अगर कोई भी पार्टी बैनर लगाती है तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+