Jharkhand Election 2024: शांति पूर्ण संपन्न हुआ मतदान! उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद


रांची(RANCHI): झारखंड के 38 विधानसभा सीट पर शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया.पहले चरण में 43 और दूसरे और अंतिम में 38 सीट पर मतदान हुआ. छिट फुट घटनाओं को छोड़ कर देखे तो सभी जगह शांति पूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब सभी की निगाह 23 नवंबर पर टिकी है जब EVM से गिनती शुरू होगी.
झारखण्ड में दो चरणों का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न
बता दे कि झारखण्ड में दो चरण में मतदान हुआ है. इस बीच दोनों दल की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है. अब जीत की बाजी कौन मारता है यह 23 नवंबर को साफ़ होगा. फ़िलहाल जनता ने किसे वोट दिया यह चर्चा हर तरफ शुरू हो गया है. राजनीती दल के साथ साथ चौक चैराहे पर जीत और हार के समीकरण को लोगों ने बैठाना शुरू कर दिया है.अगर देखे तो दूसरे चरण में कई दिग्गज की किस्मत भी EVM में कैद हुई है
23 नवंबर को होगा फैसला, किसके सिर सजेगा ताज
हेमंत सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी,कल्पना सोरेन समेत कई दिग्गज की किस्मत अब कैद हो गई.किसके सर जीत का शेहरा सजेगा इसपर सभी की निगाह है. फ़िलहाल पोलिंग स्टेशन से स्ट्रांग रूम तक कड़ी सुरक्षा के बीच EVM ले जाया जा रहा है
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+