टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-झारखंड में मानसून दोबारा आया, लेकिन, उम्मीदों की बारिश नहीं हो सकी. कई जिलों में कम बारिश के चलते परेशानियां बढ़ गई. बंगाल की खाड़ी चक्रवात तो बन रहा है . लेकिन, इसक असर 20 जुलाई तक दिख सकता है
मौसम का मिजाज रहेगा सामान्य
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान मॉनसून उतना सक्रीय नहीं रहेगा. इसके चलते राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग रांची के अनुसान 24 जुलाई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक करीब 23 मिमी के आसपास बारिश संताल परगना के करमाटांड़ में दर्ज की गयी है.
राज्य में 24 जुलाई तक बारिश की संभावना
झारखंड में 24 जुलाई तक बारिश की उम्मीद है. इस दौरान बादल गरजेंगे . वही आने वाले सात दिनों में राज्य के कुछ स्थान पर गरज के साथ हल्के औऱ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है . इस तरह की स्थिति 24 जुलाई तक रहेगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है . सभी से सतर्क रहने की अपील की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है काम बारिश के चलते किसानों को भी अपने फसल की चिंता सताने लगी है.
4+