रांची(RANCHI): झारखंड के DGP नीरज सिन्हा आज रिटायर्ड हो जाएंगे. उनके रिटायर्ड होने पर झारखंड का अगला DGP कौन होगा, इस पर संशय बना हुआ है. आज DGP रिटायर्ड हो रहे हैं और अभी तक नए DGP के नाम का अनुशंसा नहीं भेजा गया है. ऐसे में क्या झारखंड पुलिस बिना DGP के रहेगी. अगर ऐसा होता है तो झारखंड पुलिस मुख्यालय अनाथ हो जाएगा. लेकिन आज की बात करें तो JAP-1 में झारखंड के DGP नीरज सिन्हा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है.
1987 बैच के आइपीएस अधिकारी DGP नीरज सिन्हा
बता दें कि झारखंड के DGP नीरज सिन्हा 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. इसके पहले नीरज सिन्हा झारखंड गठन के बाद रांची के पहले एसएसपी बनाये गये थे. इसके अलावा वह जैप-वन कमांडेंट, एसपी हजारीबाग, एसपी स्पेशल ब्रांच, रेंज डीआइजी हजारीबाग, आइजी एसटीएफ, एडीजी निगरानी, एडीजी स्पेशल ब्रांच सह विशेष सचिव गृह विभाग, एडीजी कम ओएसडी दिल्ली, एडीजी वायरलेस, डीजी वायरलेस, डीजी जैप, डीजी एसीबी के तौर पर इन्होंने राज्य में अपनी सेवा दी.
ये हो सकते हैं झारखंड के नए DGP
नीरज सिन्हा के रिटायर्ड होने के बाद झारखंड का नया DGP कौन होगा, इस पर तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम आगे चल रहा है. यूपीएससी के पैनल में तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम हैं. इनमें 1989 बैच के आइपीएस अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पाल्टा का नाम शामिल है.
इसमें अजय भटनागर फिलहाल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, वे सीबीआइ में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं अजय कुमार सिंह झारखंड एसीबी के डीजी के साथ ही साथ झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के एमडी के पद पर काबिज हैं. वहीं आईपीएस अनिल पाल्टा डीजी रेल के पद पर स्थापित हैं.
बता दें कि नए डीजीपी की नियुक्ति 2 सालों के लिए होगी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि 12 फरवरी को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है. ऐसे में अब सभी को नए DGP के नाम की घोषणा का इंतजार है.
4+