झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार: 5 दिसंबर को शपथ लेंगे 11 मंत्री, राजभवन में होगा भव्य आयोजन


रांची (RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है. यह समारोह रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित किया जाएगा, जहां एक साथ 11 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कि यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े पैमाने पर मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह देखने को मिलेगा. ध्यान रहे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, और राजद के गठबंधन की इस सरकार ने पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल की थी. हालांकि, 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी, जिसके बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की नियुक्ति में देरी हुई. अब गुरुवार को नई तस्वीर सामने आएगी. इस मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6 विधायक मंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे.
मंत्रियों की संभावित सूची:
झामुमो से मधुपुर विधायक हफीजुल हसन, भवनाथपुर विधायक आनंद प्रताप देव, रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, सविता महतो, और डॉक्टर लुईस मरांडी के नाम की चर्चा है.
वहीं कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस से दीपिका पांडे सिंह, निशात आलम , डॉ. इरफान अंसारी, रामेश्वर उरांव, और अनूप सिंह संभावित चेहरे हैं.
जबकि राजद से देवघर विधायक सुरेश पासवान, हुसैनाबाद से संजय यादव, और गोड्डा के संजय प्रसाद यादव के नाम की चर्चा है. हालांकि राजद से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को अंतिम स्वीकृति पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव देंगे.
4+