फिर तूल पकड़ा जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रद्द कराने का मामला, सोशल मीडिया पर जयराम ने किया समर्थन


रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही राज्य के युवा एक बार फिर परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहें हैं. इस बार अभ्यर्थियों के और से विरोध प्रदर्शन नही बल्कि शांति पूर्वक सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरु कर परीक्षा रद्द की मांग की जा रही है. बता दे कि झारखंड में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा खूब विवाद में था. लगातार अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा रद्द की मांग की जा रही थी. हालांकि एक बार फिर नए अंदाज के साथ जेएलकेएम के एक्स अकांउट पर परीक्षा रद्द की कैंपेन शुरू की गई है, जहां जयराम महतो भी जेएसएससी-सीजीएल परीक्षार्थियों का समर्थन करते नजर आए है.
अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाते हुए की जा रही परीक्षा रद्द की मांग
बता दे कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए हेमंत सरकार की ओर से परीक्षा वाले दिन इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी, ताकि परीक्षा सफल हो सके. लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहें थे. हालांकि यह मामला फिर चर्चा में आ रहा है, अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाते हुए परीक्षा रद्द की मांग की जा रही है. वहीं इस मुहिम पर अब जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो ने एक्शन ले लिया है, साथ ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर JSSC-CGL परीक्षा रद्द करानी की मांग करते हुए अभ्यर्थियों का समर्थन किया है.
4+