धनबाद(DHANBAD) : हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. इसके साथ ही मंत्रियों के नाम की चर्चा का पटाक्षेप हो गया है. अब विभागों की चर्चा है. संथाल परगना से सबसे अधिक पांच मंत्री बने है. यह संख्या मुख्यमंत्री को लेकर है. संथाल परगना से झामुमो कोटे से दो (मुख्यमंत्री को लेकर), कांग्रेस से दो और राजद से एक मंत्री बने है. जबकि कोल्हान से दो मंत्री बने है. दोनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते के है. उत्तरी छोटा नागपुर से भी दो मंत्री बने है. यह मंत्री भी झामुमो के खाते में गए है. जबकि पलामू प्रमंडल से भी दो मंत्री बनाए गए है. जिनमें एक कांग्रेस और एक झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते के है. जबकि दक्षिणी छोटानागपुर से एक मंत्री बनाई गई है.
संभवत दक्षिणी छोटानागपुर की मंत्री सबसे कम उम्र की होंगी. संथालपरगना से बरहेट से जीते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद है, तो मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से मंत्री बने है. जामताड़ा से जीते डॉक्टर इरफान अंसारी और महागामा से जीती दीपिका पांडे सिंह कांग्रेस कोटे से मंत्री बनी है. राजद के विधायक संजय यादव राजद के कोटा से मंत्री बने है. कोल्हान से चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मंत्री बने है. दोनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे के है. जबकि उत्तरी छोटा नागपुर से गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो और गिरिडीह के विधायक सुदिब्य सोनू भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से ही मंत्री बने है.
पलामू प्रमंडल से छतरपुर के विधायक राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस के कोटे से और बिशनपुर के विधायक चमरा लिंडा झामुमो के कोटे से मंत्री बने है. वहीं, दक्षिणी छोटा नागपुर से मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस कोटा से मंत्री बनी है. झारखंड के मंत्रिमंडल में संथाल परगना का बड़ा दबदबा है. गठबंधन के तीनों दल(माले तो सरकार में शामिल नहीं है ) संथाल परगना से मंत्री बनाए है. बाकी कोल्हान, उत्तरी छोटा नागपुर और पलामू प्रमंडल से दो-दो मंत्री बने है. जबकि दक्षिण छोटा नागपुर के खाते में एक मंत्री का पद गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+