झारखंड बजट को संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सराहा, कहा इस बजट से देवघर का होगा और अधिक विकास


TNP DESK- इस बार के झारखंड बजट में आधारभूत संरचनाओं के विकास में अच्छा ध्यान दिया गया है जो प्रशंसनीय है. ये बाते संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के देवघर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा है. इन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ही राज्य के विकास का मापदंड तैयार होता है. जियाडा अंतर्गत देवीपुर एवं जसीडीह सहित 7 औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है. इससे देवघर के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाने का माहौल बनेगा और उद्यमियों को प्लॉटों के पोजेशन दिलाने में भी कामयाबी मिलेगी. संप चैंबर द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी जो अब पूरी हुई है. लेकिन राज्य में कोई भी नया औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क, टेक्सटाइल पार्क या फूड पार्क तथा बिजली उत्पादन की घोषणा नहीं की गई है जिससे औद्योगिक प्रगति को पर लगने की संभावना कम दिखती है. हालांकि राज्य में नया परिवर्धित एमएसएमई प्रोत्साहन पॉलिसी 2023 अधिसूचित करने तथा एमएसएमई सेल के गठन की बात कही गई है. सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत करने की बात आई है. उधर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के लिए भी राज्य में एक स्किल यूनिवर्सिटी तथा फिनटेक यूनिवर्सिटी की स्थापना का संकल्प दर्शाया गया है. देवघर सहित 5 स्थानों पर स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास कम्युनिकेशन, 5 मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज, 3 राजकीय और 3 तकनीकी विश्विद्यालय की स्थापना से राज्य के अंदर ही यहां के लोगों को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास का अवसर मिलेगा तथा राज्य में ही सक्षम और स्किल्ड मैनपावर की जरूरत पूरी हो सकेगी. देवघर को भी एक मेडिकल कॉलेज तथा स्कूल ऑफ बिजनेस मिल रहा है. हालांकि हम यहां नए निफ्ट की स्थापना की भी आस लगा रहे थे. पर्यटन उद्यम विकास पर भी पर्याप्त अवसर बढ़ाने का इस बार के बजट में संकल्प है. देवघर, बासुकीनाथ, पारसनाथ सहित राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन केंद्रों को हेलीकॉप्टर शटल सर्विस की घोषणा प्रशंसनीय है, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कुल मिला कर एक संतोषजनक बजट है जिसमें कई तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर है तथा सामाजिक उन्नति के प्रस्ताव हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+