रांची(RANCHI ): अध्यक्ष बनने के लगभग 6 महीने बाद झारखंड बीजेपी की कमिटी घोषित की गई है. लंबे इंतजार के बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा की प्रदेश कमिटी की घोषणा कर दी है. इस कमिटी में पुराने और नए लोगों को रखा गया है. पहले तो ऐसा लग रहा था कि शायद अब कमेटी नहीं बन पाएगी क्योंकि लोकसभा चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं बचा है लेकिन अचानक बुधवार की देर शाम इसकी घोषणा कर दी गई. इस कमिटी में एक बार फिर प्रदीप वर्मा को पार्टी का प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिया गया. पिछली कमिटी में भी वे महामंत्री थे.
पार्टी की ओर से जारी सूची में कुल 44 लोगों को रखा गया है. तीन महामंत्री बनाए गए हैं. प्रदीप वर्मा के अलावा आदित्य साहू और मनोज सिंह को महामंत्री बनाया गया है. सूची के अनुसार नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय ,भानु प्रताप शाही, विकास प्रीतम,जवाहर पासवान, लुईस मरांडी, बड़कुंवर गगराई,अशोक भगत, कालीचरण सिंह और आरती कुजूर को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है.
प्रदेश मंत्री के नामों की सूची में ये सभी शामिल
सूची के अनुसार गणेश मिश्रा, मुनेश्वर साहू,सरोज सिंह, नंद जी प्रसाद, दुर्गा मरांडी, सुनीता सिंह, मुन्ना मिश्रा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इस सूची में दिलीप वर्मा, मनोज बाजपेई और सीमा पासवान का भी नाम है.
दीपक बंका को एक बार फिर प्रदेश कोषाध्यक्ष और हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. हेमंत दास एक बार फिर कार्यालय मंत्री बने हैं.वहीं शिवपूजन पाठक को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.
पार्टी की सूची के अनुसार विवेक प्रकाश और अमर झा को प्रदेश आईटी संयोजक बनाया गया है. राहुल अवस्थी को एक बार फिर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है. प्रवक्ताओं की सूची में प्रतुल शाहदेव के अलावा अलावा राफिया नाज,कुणाल षाड़ंगी ,रमाकांत महतो अरुण उरांव, जे बी तुबिद , विधायक अमित मंडल, विनय सिंह और अविनेश कुमार को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. योगेंद्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाईक को मीडिया सह प्रभारी बनाया गया है.
यह प्रदेश कमिटी है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह कमेटी बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसी कमिटी के सहयोग से बाबूलाल मरांडी को लोकसभा और विधानसभा का चुनाव पार्टी के लिए लड़ना है. अभी मोर्चा और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होना बाकी है. इस कमेटी में पुराने और अनुभवी लोगों को रखा गया है. बालमुकुंद सहाय तीन बार महामंत्री रह चुके हैं. इसलिए उन्हें इस बार उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदीप वर्मा को एक बार फिर प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. उधर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी इस बार महामंत्री बने हैं. झारखंड राज्य के दृष्टिकोण से इस कमिटी में प्रमंडलों का विशेष ख्याल रखा गया है.
4+