दिल्ली में झारखंड भवन का उद्घाटन आज, जानें 100 करोड़ में बने भवन की कैसी है सूरत और क्या है खासियत

Jharhand Bhawan : दिल्ली में बने झारखंड भवन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित बंगला साहिब रोड पर बना है. बाहरी फिनिशिंग ग्वालियर हाइट सैंड स्टोन से की गई है जो भवन में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रतिबिंबित करती है, जिससे यह एक अद्वितीय और विशिष्ट केंद्र बन जाता है. इस G+7 भवन का कुल साइट क्षेत्रफल 2808 स्कावयर मीटर है.

दिल्ली में झारखंड भवन का उद्घाटन आज, जानें 100 करोड़ में बने भवन की कैसी है सूरत और क्या है खासियत