रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में आज कअ दिन एतिहासिक बन गया. सदन में 1932 आधारित स्थानीय नीति और आरक्षण संशोधन विधेयक को पास कर दिया गया. विधेयक पास होने के बाद सदन को स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
बता दें कि 1932 स्थानीय नीति के संबंध में तीन प्रस्ताव पेश किये गये थे, जिसमें प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया गया था. मगर, मुख्यमंत्री ने इन तीनों प्रस्तावों पर जवाब देते हुए प्रवर समिति को भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक पर चर्चा की गई, उसके बाद विधेयक को पास कर दिया गया.
बीजेपी पर सीएम ने बोला हमला
विधेयक पेश करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ है. पिछले साल हमने सरना कोड पारित किया था और आज ये एतिहासिक विधेयक पारित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायकों के रिश्तेदारों के यहां लाखों करोड़ मिलते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाता है. मगर, एक गरीब आदिवासी के यहां दाना तक नहीं मिलता, उसे फंसा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ईडी – सीबीआई से सरकार डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जेल में रहकर भी आपका सुपड़ा साफ कर देंगे. इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष से कई सवाल पूछे, जिसका सीएम हेमंत सोरेन ने जवाब दिया. जिसके बाद सर्वसम्मति से विधेयक को सदन से पास कर दिया गया.
4+