रांची(RANCHI): झारखंड में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही घुसपैठ का मामला गरम होता जा रहा है. संथाल में बढ़ती आबादी का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है. चुनाव आयोग पहुंच कर भाजपा ने मतदाता सूची की जांच की मांग की है. भाजपा का मानना है कि झारखंड के संथाल में हिन्दू और आदिवासियों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है. एक साजिश के तहत झारखंड की सत्ता में काबिज पार्टी के इशारे पर हटाया जा रहा है. इससे साफ है कि बंगलदेशी घुसपैठ का मामला चुनाव में भाजपा भुनाएगी.
दरअसल बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली स्तिथ चुनाव आयोग के दफ्तर में पहुँच कर एक आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि साहिबगंज और पाकुड़ जिले में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में नाम काटा गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि वोट बैंक के लिए झामुमो-कांग्रेस के इशारे पर बड़ा खेल खेला गया है. विशेष समुदाय के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. पूरे इलाके की डेमोग्राफी में भी बदलाव हुआ है. अगर समय रहते जांच नहीं हुई तो झारखंड के साथ साथ देश के लिए खतरा बन जाएगा.
इस मामले पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस का कहना है कि चुनाव में अपनी जमीन साफ होती देख अब भाजपा नए नए हथकंडे अपना रही है. वोटर लिस्ट और घुसपैठ को मुद्दा बना कर चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बेवजह मुद्दा बना कर भुनाने की तैयारी कर रही है. देश में सरकार भाजपा की है गृह मंत्री उनका है और घुसपैठ के मुद्दे पर सवाल राज्य सरकार से पूछ रहे है.
4+