Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, मंडल अध्यक्षों की बुलाई बैठक, जानिए


रांची(RANCHI ): झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग स्तर पर बैठक हो रही है. 16 अगस्त को रांची में सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी का स्वरूप पेश किया जाएगा.
जानिए बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द होने के आसार दिख रहे हैं. भाजपा अपनी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव के मद्देनजर हाल ही में विस्तारकों की बैठक हुई. बैठक को केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बैठक में शिरकत करेंगे.
दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान और हिमंता विश्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 अगस्त को रांची पहुंचेंगे. मंडल अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक होगी जिसमें प्रदेश पदाधिकारी की शामिल होंगे.
4+